ITI वालो को इन जगहों पर जल्दी मिलती है सरकारी नौकरी

आज हम बात करेंगे ITI को लेकर कि आईटीआई में कौन - कौन से Sector है जहां पर Govt  Jobs आती हैं जिसकी हम तैयारी कर सकते हैं तो ऐसे बहुत सारे सेक्टर हैं जहां पर आप सरकारी नौकरी ले सकते हैं | आईटीआई का सेक्टर बहुत बड़ा sector है यहाँ पर हर दस दिन पर एक Vecancy आती है लेकिन हम लोगॉ को पता नहीं चलता है क्युकि हम उसके बारे में जानना नहीं चाहते क्युकी हमारी तैयारी नहीं है आप कंपनी के According  सैक्टर के अकॉर्डिंग तैयारी करते हैं तो सच मानिये नौकरी जरूर मिलेगी।
ITI वालो को इन जगहों पर जल्दी मिलती है सरकारी नौकरी
ITI वालो को इन जगहों पर जल्दी मिलती है सरकारी नौकरी 

(1) तो चलिए सबसे पहले सेक्टर की बात करे उसका नाम है PSU  जिसको Public Sector  Undertaking बोलते हैं इसमें लगभग 300 कंपनियां है जिसमे सरकारी नौकरियां आती हैं ये कम्पनिया भारत सरकार के Under में आती है ये भारत सरकार की कंपनियां हैं जहां पर Vacancy आती हैं 300 Companies में अगर 10 -10 भी सीट होती है तो 3000 सीटे खाली रहती है लेकिन समस्या क्या है की हमे जानकारी नहीं होती और कुछ दिनों से अर्थ`वयवस्था कमजोर हो गई है इस वजह से Vacancy थोड़ी कम आ रही है लेकिन आने वाले दिनों में बहुत ज्यादा Vacancy आएगी आप तैयारी कीजिए अपनी तैयारी पूरी रखिये कभी भी vacancy आ सकती है।

(2) अगला सेक्टर आता है Metro रेलवे ये ऐसा सेक्टर है जो आने वाले दिनों में आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का बहुत बड़ा हब बनने वाला है और आज भी मैट्रो जो vacancy आती है  तो 200 , 300 पोस्ट आईटीआई वालो के लिए होती है यह एक बहुत बड़ा सैक्टर है और दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है | अभी 11 शहरो में मैट्रो चल रही है आने वाले दिनों में 25 से 26 शहरो में Metro का नेटवर्क हो जाएगा जहां पर आईटीआई के लिए वेकैंसी निकलेगी |
Metro
Metro 

(3) अगला  जो  सैक्टर है यह ऐसा सैक्टर है जिसके बिना जीवन की कलप्ना करना ही मुश्किल है ये है बिजली विभाग Electricity Board   सभी राज्यों का अपना एक Electricity बोर्ड होता है  जहा से बिजली की सप्लाई की जाती है सभी राज्यों में अपना एक बिजली विभाग है भारत में 29 बिजली विभाग है जहां पे  ITI के लिए Vacancy आती है इसके अलावा सेंट्रल ऑफ़ गवर्नर्मेंट के बहुत सारे Orgnization है जहा पे वेकन्सी आती रहती है तो इस तरह से आईटीआई के लिए यह एक बहुत बड़ा सेक्टर है जहा पे vacancy आती है बिजली बोर्ड में 4000 - 5000 वेकन्सी एक बार में आती है बिजली बोर्ड का नेटवर्क दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है जिस तरह मैट्रो  रेलवे का नेटवर्क बड़ा होता जा रहा है उसी तरह  Electricity Board का भी नेटवर्क बड़ा होता जा रहा है इसलिए बड़ा हो रहा है क्युकी गाँवो गांवों में बिजली पहोचाई जा रही है नए नए उद्योग खुल रहे है बिजली का उपयोग ज्यादा हो रहा है उसको देखने के लिए Technician चाहिए जो आईटीआई के लिए योग्यता होनी चाहिए और आने वाले दिनों में यह एक नौकरी का हब बन सकता है।

(4) अगला जो सेक्टर है वो है other सेक्टर्स  इसमें IIT Collage होते है हॉस्पिटल , स्कूल, मॉल्स।, सरकारी बिल्डिंग , छोटा Organization होता है इत्यादि में भी वेकन्सी आती रहती है  जैसे संसद भवन मंत्री का आवास हो गया मुख्य मंत्री आवास हो गया यहाँ भी वेकन्सी आती रहती है जिसके लिए spacial Requirements आती है आईटीआई तकनीशियन के लिए।

सैलरी कितनी मिलेगी। 
सैलरी कितनी मिलेगी।
सैलरी कितनी मिलेगी। 


अगर PSU की बात करे Iocl , Bhel  , Sail  इत्यादि की बात करे तो यहाँ पे सैलरी 30 से 35 हज़ार मिलती है।  लेकिन सुविधाए बहुत ज्यादा मिलती है कैंटीन, हॉस्पिटल , ट्रेवल Insurance की सुविधाएं मिलती है इसके अलावा आपके बच्चो को पढ़ने के लिए केंद्रीय विदालय मिलता है तो ये सारी चीज़े आपको दी जाती है

मैट्रो की सैलरी मैट्रो की भी Salary 35 से 40 हज़ार के बीच में है Starting  Salary  30 हज़ार के आस पास होती है लेकिन  एक दो सालो के अंदर आपकी सैलरी 40 हज़ार के आस पास चलीं जाती है।

बिजली बोर्ड की बात करे तो इसमें Maximum  जो सैलरी starting में 25 से 27 हज़ार के आस पास आपको सैलरी दी जाती है अलग - अलग राज्यों में इसमें अंतर हो सकता है लेकिन  Avarage Salary 25 से 27 हज़ार रूपए दिए जाते है।

Others की बात करे जैसे IIT Collage  हॉस्पिटल स्कूल बिल्डिंग वहा पे भी जो सैलरी मिलेगी आपको (Education Job के लिए) Spacial  सैलरी आती है  आपको 50 से 60 हज़ार रूपए वेतन मिलता है। इसके अलावा एक ITI  Instructor भी होता है यहाँ भी सैलरी की बात करे तो 4200 Pay स्केल होता है और 34000 से लेकर 1 लाख 12 हज़ार पेमेंट होती है।

तैयारी कैसे करे।  
तैयारी कैसे करे।
तैयारी कैसे करे।  


इन सारे सैक्टर में इतनी सैलरी मिलती है लेकिन हम लोगो को पता नहीं होता है और तैयारी नहीं करते है और जानकारी नहीं मिलती है।

तो चलिए अब सेलेब्स के बारे में बात करते है सेलेब्स किसमें क्या - क्या है बिलकुल शार्ट में बात करेंगे।
PSU का जो स्लैब्स है इसमें आपसे टेक्निकल से सम्बंधित 70 से 80 % प्र्शन पूछे जाते है इसके अलावा 20 से 25 % नॉन टेक्निकल प्रश्न होते है इसमें reasoning and math Compulsory रहता है इसके अलावा सामान्य ज्ञान कंप्यूटर अंग्रेजी के प्रशन पूछे जाते है।

`मैट्रो के syllabus की बात करे तो 70 से 75 % टेक्निकल पूछा जाता है इसके अलावा 10 से 15 % Math के प्रशन पूछे जाते है और 5 से 7 % अंग्रेजी के सवाल पूछे जाते है मतलब इंग्लिश का एक अलग part इसमें जोड़ दिया गया है जो बिल्कुल basic लेवल का होगा लेकिन इसके लिए आपको पढ़ना पड़ेगा अच्छे अगर तैयारी रहेगी तो 10 में से 5 प्रशन आसानी से आप कर पाएंगे।

बिजली बोर्ड में भी समान वही Category दी है इसमें भी 70 % के आस पास आपसे टेक्निकल प्रशन पूछे जाते है।  इसमें इंग्लिश हिंदी  और जरनल awareness के भी प्रशन होते है।  बिजली बोर्ड में कंप्यूटर एक बहुत बड़ा major point होता है जो सिलेक्शन दे सकता है इसमें कंप्यूटर पढ़ना काफी अनिवार्य होता है।

तो यह वो  सेक्टर थे जहा पर आईटीआई के लिए सरकारी नौकरी के लिए Vacancy निकलती है। 

Post a Comment

0 Comments