अब 10 के बाद आई टी आई करने वालो को माना जाएगा 12वी पास

News For ITI Students
अब 10 के बाद आई टी आई करने वालो को माना जाएगा 12वी पास

अब 10वीं के बाद आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं पढाई नही करनी होगी अब उन्हें 12वीं पास माना जाएगा और आईटीआई पास करने वाले छात्र सीधा कॉलेज में दाखिला ले सकते है। अब यह व्यवस्था सभी प्रदेश में लागू होगी।

आईटीआई पास करने वाले विद्यार्थियों को अब 10वीं व् 12वीं कक्षा के समक्ष मान्यता दिए जाने की मंजूरी दे दी गई है ।
आईटीआई के कोर्स के बाद 10वीं 12वीं कक्षा का भी प्रमाणपत्र मिल सकेगा इससे आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को अब अलग से 12वीं की कक्षा करने की आवश्यकता नहीं रहेगी

अब 10 के बाद आई टी आई करने वालो को माना जाएगा 12वी पास
अब 10 के बाद आई टी आई करने वालो को माना जाएगा 12वी पास

Post a Comment

0 Comments